Site icon News Inc India

“बिग बॉस 18: विवियन डीसेना को चाहत पांडे का रोना फेक लगता है, घर में बढ़ा तनाव

बिग बॉस 18 की शुरुआत हो चुकी है और शो में शामिल हुए कंटेस्टेंट्स के बीच नोकझोंक का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. विवियन डीसेना और चाहत पांडे के बीच बेडरूम को लेकर काफी तमाशा हुआ. दोनों ने एक-दूसरे को काफी कुछ कहा.

वहीं चाहत जिस तरह से शो में नजर आ रही हैं, बाकी कंटेस्टेंट्स को लगता है कि वो नकली हैं और अपनी असली पर्सनैलिटी को बाहर नहीं ला रही हैं. विवियन डीसेना भी चाहत पांडे के बारे में कुछ ऐसा ही सोचते हैं.

वहीं ऐलिस के साथ बातचीत के दौरान विवियन ने कहते हैं, ‘रोलप्ले टीवी में अच्छा लगता है, रियलिटी शो में नहीं.’ दरअसल चाहत को रोता देख विवियन उनपर तंज कसते हैं. एक्टर उनके रोने को लेकर कहते हैं कि ये डेली सोप वाले आंसू हैं. शो में देखा गया की चाहत का रोना देखकर विवियन और करण आपस में बात करते हैं, जहां विवियन बोलते हैं, ‘ये रो नहीं रही है, ये डेली सोप के आंसू हैं.’

5 चेहरे हैं इसके – विवियन डीसेना

शो का पहला नॉमिनेशन टास्क हो चुका है, जिसे लेकर भी काफी तमाशा देखने को मिला. नॉमिनेशन के दौरान भी विवियन कहा था कि ‘5 चेहरे हैं इसके, कोई एक्शन बोल के चला गया, कट बोलना भूल गया.’ हालांकि सिर्फ विवियन और चाहत ही नहीं हैं, जिनका झगड़ा सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. खाना बांटने को लेकर सारा खान और शिल्पा शिरोडकर के बीच तीखी बहस होती हुई नजर आई.

Exit mobile version