Site icon News Inc India

Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा और कशिश कपूर के बीच जुबानी जंग, बोले- ‘कितनी गिर गई हो तुम?’

Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में झगड़े होना बेहद आम बात है. बिग बॉस 18 अब धीरे-धीरे फिनाले की ओर बढ़ रहा है. शो में झगड़ों का लेवल भी हाई हो गया है. हाल ही के एपिसोड में टाइम गॉड के टास्क के दौरान करणवीर मेहरा और कशिश कपूर के बीच जुबानी जंग देखने को मिली.

Bigg Boss 18: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 में हर हफ्ते टाइम गॉड बनने के लिए नए-नए टास्क दिए जाते हैं. एक बार फिर से नए हफ्ते के टाइम गॉड बनने के लिए बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को टास्क दिया. ये टास्क दो-दो लोगों की टीम्स के बीच खेला गया. इस टास्क के दौरान कशिश कपूर की सभी कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर लड़ाई हुई, क्योंकि टास्कीके संचालक श्रुतिका राज ने उन्हें टास्क से बाहर कर दिया था. इसी बीच कशिश और करणवीर के बीच भी काफी झगड़ा हुआ.

पूरे मामला तब शुरू हुआ जब बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को टास्क सौंपा गया. टास्क करने वाली जोड़ियां थीं – करण वीर मेहरा और रजत दलाल, ईशा सिंह और सारा अरफीन खान, चूम दरंग और अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे और विवियन डीसेना और शिल्पा शिरोडकर और कशिश कपूर. कंटेस्टेंट्स को अपने स्केटबोर्ड के साथ गार्डन एरिया में बनी सड़क पर चलना था, जो दावेदार आगे बढ़ना बंद कर देंगे और ट्रैक से भटक जाएंगे, उन्हें इस टास्क से आउट कर दिया जाएगा.

कशिश ने बिगाड़ा सभी का खेल
टाइम गॉड बनने के इस टास्क में सबसे पहले विवियन डीसेना और चाहत पांडे की जोड़ी बाहर हुई. इनके बाद शिल्पा शिरोडकर को भी टास्क से आउट कर दिया गया. लेकिन उनकी पार्टनर कशिश अकेले टास्क कर रही थीं. दरअसल टीम के दोनों कंटेस्टेंट को चलना था और शिल्पा के रुकने के चलते श्रुतिका ने दोनों को आउट कर दिया. लेकिन उनका ये फैसला कशिश को अच्छा नहीं लगा. उन्होंने इस फैसले को मानने से इनकार कर दिया और बाकी कंटेस्टेंट को भी अपना टास्क पूरा करने से रोका, वो बीच में जाकर खड़ी हो गईं.

करणवीर और कशिश के बीच छिड़ी जंग
हालांकि विवियन और चाहत ने उन्हें हटाने की काफी कोशिश की, लेकिन कशिश बाकी लोगों का रास्ता रोकती रहीं. इसके बाद विवियन और कशिश की बहस शुरू हो गई. विवियन ने कशिश से कहा कि उन्हें नॉमिनेशन से डर लग रहा है. कशिश बाकी कंटेस्टेंट्स का रास्ता रोककर जमीन पर बैठ गईं. उन्होंने सभी से कहा कि वह यहीं रहेंगी और जब गिरेंगी तो सभी को धक्का दे देगी. यह सुनकर करण वीर मेहरा ने कहा, ”गिर तो गई हो और कितना गिरोगी. कितनी गिर गई हो तुम.” करणवीर को जवाब देते हुए कशिश ने कहा कि आपके लेवल पर आई नहीं हूं. थोड़ा और गिरना बचा है. अभी तुम्हारे लेवल पर पहुंची नहीं हूं. थम जाओ थोड़ा और नीचे आ रही हूं.

Exit mobile version