Site icon News Inc India

IND vs AUS 4th test: फॉलोऑन से बचने के लिए भारत को कितने रन चाहिए और इसका फॉर्मूला क्या है?

ind vs aus follow on score for 474: भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट में फॉलो-ऑन से बचने के लिए भी और कितने रन चाहिए। इसे कैसे कैलकुलेट किया जाता है।

ind vs aus follow on score for 474: भारत ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 474 रन के जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 164 रन बनाए। भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 310 रन पीछे है। भारत पर फॉलो-ऑन का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि टीम इंडिया को फॉलो-ऑन टालने के लिए अब और कितने रन चाहिए और इसकी गणना कैसे की जाती है।

मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन एक समय भारत का स्कोर 2 विकेट पर 153 रन था। लेकिन, 6 रन के भीतर भारत ने 3 विकेट गंवा दिए थे। विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल के विकेट लगाातर दो ओवर में गिरे। तीसरे दिन जब भारत बल्लेबाजी के लिए उतरेगा तो सबसे पहली नजर फॉलोऑन टालने पर ही होगी। भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए 275 रन की दरकार है। दूसरे दिन भारत ने 164 रन बनाए। यानी भारत को अभी भी फॉलोऑन से बचने के लिए 111 रन और चाहिए।

अगर मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में भारत 275 रन के पार पहुंच जाता है तो फिर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए उतरना होगा और चौथी पारी में भारत के सामने लक्ष्य रखना होगा।

कैसे फॉलोऑन की गणना की जाती है?
टेस्ट मैच में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए फॉलो-ऑन नियम लागू होता है। अगर वो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के कुल स्कोर से 200 से अधिक रन कम बनाती है तो विपक्षी टीम फॉलोऑन इनफोर्स कर सकती है। तो ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 474 रन के जवाब में भारत को कम से कम 275 रन बनाने होंगे।

मेलबर्न टेस्ट की अगर बात करें तो दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपने कल के 311/6 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए पहली पारी 474 रन पर खत्म की। ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 4 बल्लेबाजों ने 163 रन जोड़े। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 4 विकेट हासिल किए। ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट गंवा दिए थे और स्कोर 164 रन ही हुआ था। भारत ने आखिरी तीन विकेट 6 रन पर गंवाए। विराट कोहली 36, य़शस्वी जायसवाल ने 82 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 100 प्लस रन की साझेदारी हुई। अब तीसरे दिन भारत के सामने फॉलोऑन बचाने की चुनौती होगी।

Exit mobile version