Site icon News Inc India

साइड एक्टर से हीरो नंबर 1 बने गोविंदा: जानें कैसे बदली उनकी किस्मत

90 के दशक में गोविंद का नाम सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शामिल था. गोविंदा ने कई बड़े एक्टर्स के साथ बतौर साइड हीरो भी काम किया था. साइड रोल को लेकर गोविंदा ने अपने इंटरव्यू के दौरान दिल छूने वाली बात कही थी.

80 से 90 के दशक तक गोविंदा ने अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. एक वक्त था जब गोविंदा के नाम का इंडस्ट्री में सिक्का चलता था. अपनी दमदार अदाकारी के साथ-साथ एक्टर अपने बेहतरीन डांस और एक्शन के लिए भी जाने जाते थे. लगातार हिट फिल्में देने के बाद गोविंदा तब इंडस्ट्री के ‘हीरो नबंर 1’ बन चुके थे, हालांकि गोविंदा को हीरो नंबर 1 बनने में कोई दिलचस्पी नहीं थी, उनका कहना था कि वो सपोर्टिंग एक्टर बनकर ही संतुष्ट थे.

80 के दशक में गोविंदा ने कुछ ऐसी फिल्में कीं, जिनमें उनके साथ दिग्गज कलाकार नजर आए. उन लोगों के साथ काम करके गोविंदा खुश थे और इसके बारे में गोविंदा ने भारतलाइव को दिए एक पॉडकास्ट में बताया था.

साइड हीरो बनकर खुश थे गोविंदा?
पॉडकास्ट में गोविंदा से पूछा गया कि उन्होंने कई दिग्गज कलाकारों के साथ बतौर साइड हीरो काम किया है. वहीं उन्होंने सोलो एक्टर के तौर पर भी ढेरों सुपरहिट फिल्में दी हैं. तो गोविंदा को सुकून किसमें मिलता था? इसपर गोविंदा ने कहा था, ‘उफ…हाय…क्या हसीन दिन थे वो. मैं बहुत लकी था कि मैं आदरणीय दिलीप साहब के साथ, आदरणीय अमिताभ बच्चन जी के साथ, आदरणीय रजनीकांत जी के साथ,आदरणीय शत्रुघ्न सिन्हा जी के साथ, आदरणीय धर्मेंद्र जी के साथ, आदरणीय जितेंद्र जी के साथ और आदरणीय राजेश खन्ना जी के साथ, ये सब टॉप एक्टर्स के साथ मैं एक काम कर रहा था. इस सेट से निकलता था उस सेट पर जाता था. मेरे दिल में इच्छा थी ही नहीं कि मैं हीरो नंबर वन बनूं या सोलो फिल्में करूं. मैं उसमें बहुत खुश था, एक से बढ़कर एक एक्टर्स के साथ काम कर रहा हूं, घर अच्छा चल रहा है और क्या चाहिए.’

90 के दशक में गोविंदा ने दी कई हिट फिल्में
गोविंदा ने फिल्म इल्जाम (1986) से बॉलीवुड डेब्यू किए था. इसके बाद उन्होंने ‘लव 86’, ‘खुदगर्ज’, ‘जलाकर राख कर दूंगा’, ‘जैसी करनी वैसी भरनी’, ‘हत्या’, ‘स्वर्ग’, ‘आग’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘राजा बाबू’, ‘कूली नंबर 1’, ‘दुलारा’, ‘शोला और शबनम’, ‘बनारसी बाबू’, ‘आंदोलन’, ‘खुद्दार’, ‘छोटे सरकार’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘हम’, ‘आंखें’, ‘हसीना मान जाएगी’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं. इनमें से अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म हम, शत्रुघ्न सिन्हा और जितेंद्र के साथ फिल्म खुदगर्ज, राजेश खन्ना के साथ फिल्म स्वर्ग, रजनीकांत-अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म हम में गोविंदा ने काम किया था.

Exit mobile version