Site icon News Inc India

सलमान खान भी हुए हैरान, लोग बोले- पैसा है तो सब है..डॉली चायवाला की 3 साल से है गर्लफ्रेंड,

डॉली चायवाला की 3 साल से है गर्लफ्रेंड, जान सलमान खान भी हुए हैरान, लोग बोले- पैसा है तो सब है...

Dolly Chaiwala Girlfriend: सलमान खान का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है और आपको बता दें कि शो में लगातार कई सारी वाइल्ड कार्ड एंट्री भी की जा चुकी है।

इसी बीच शो में डॉली चायवाला की एंट्री हुई और यहां पर उन्होंने हैरान कर देने वाला खुलासा किया कि उनकी तकरीबन 3 साल से गर्लफ्रेंड है।

अब इस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल वायरल हो रहे हैं इस वीडियो में देखा जा सकता है की डॉली चायवाला चाय बनाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान सलमान खान ने डॉली से सवाल किया कि आपके हाथ पर क्या लिखा हुआ है? तो डॉली ने कहा कि डॉली लिखा हुआ है और नीचे पिंकी लिखा हुआ है।

तब सलमान खान ने डॉली से सवाल किया कि ये पिंकी कौन है? तो डॉली ने जवाब में कहा कि “सर, गर्लफ्रेंड है मेरी। मेरी मम्मी ने बोला कि कब तक कुंवारा रहेगा। इसीलिए मैं जल्दी से शादी निपटाना चाहता हूं।” तब सलमान खान ने पूछा कि कब से गर्लफ्रेंड है आपकी। तो डॉली चायवाला ने खुलासा किया कि 3 साल से उनकी गर्लफ्रेंड है।

Exit mobile version