Site icon News Inc India

एक्सीडेंट के बाद गोविंदा की बहू की ताजा तस्वीर, Kashmera Shah बोलीं- ‘मैं तब भी दर्द में थी और अब भी हूं’

एक्सीडेंट के बाद गोविंदा की बहू की ताजा तस्वीर, Kashmera Shah बोलीं- 'मैं तब भी दर्द में थी और अब भी हूं'

Kashmera Shah Accident: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के परिवार पर मुसीबतें आ रही हैं। हाल ही में एक्टर एक बड़े एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। अपने घर पर अपनी ही गन से उन्होंने खुद को घायल कर लिया था।

गोली लगने के बाद गोविंदा को सर्जरी तक करवानी पड़ी थी और काफी समय तक उन्हें बेड रेस्ट पर रहना पड़ा। अब जब गोविंदा ठीक हुए हैं तो उनकी बहू यानी भांजे कृष्‍णा की वाइफ एक्ट्रेस कश्मीरा शाह एक बड़े हादसे का शिकार हो गई हैं। 2 दिन पहले कश्मीरा ने खून से सने टिश्यू की तस्वीर शेयर कर सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी थी कि उनके साथ विदेश में भयानक दुर्घटना हो गई।

एक्सीडेंट के बाद कश्मीरा की तस्वीर वायरल

अब उन्हें क्या हुआ है? कश्मीरा शाह कैसी हैं? उन्हें कहां चोट आई है और ये एक्सीडेंट कैसे हुआ? फैंस के मन में ये सभी सवाल उठ रहे थे। अब एक्ट्रेस ने अपना हेल्थ अपडेट दिया है। साथ ही कश्मीरा ने एक्सीडेंट के बाद अपनी तस्वीर भी शेयर की है। एक्ट्रेस की ताजा तस्वीर देखकर फैंस की चिंता बढ़ गई है क्योंकि एक्ट्रेस का चेहरा हादसे के बाद बिगड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। कश्मीरा शाह ने अपनी जो फोटो शेयर की है उसमें वो एक बेड पर लेटे हुए आराम कर रही हैं और उन्होंने किसी बुजुर्ग व्यक्ति का हाथ पकड़ा हुआ है।

कश्मीरा ने दिया हेल्थ अपडेट

फोटो में कश्मीरा की नाक पर बैंडेज बंधा हुआ है यानी हादसे में एक्ट्रेस की नाक घायल हो गई है। तस्वीर में कश्मीरा के पीछे हनुमान चालीसा रखी हुई दिखाई दे रही है। ऐसा लगता है जैसे इस दुर्घटना से वो काफी डर गई हैं। अब अपने साथ हुए इस हादसे की कहानी बताते हुए कश्मीरा ने एक लम्बा नोट भी शेयर किया है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मेरी सोशल मीडिया फैमिली, फ्रेंड्स और लंबे समय से खोए दोस्तों आपकी शुभकामनाओं और प्यार के लिए धन्यवाद। आपकी प्रार्थनाएं और चिंताएं हजारों की संख्या में थीं और मैं आपको बता नहीं सकती कि मैं कितना भावुक हूं। मैं एक शीशे से टकराई जिससे मेरा पूरा चेहरा खराब हो सकता था और इससे सिर्फ मेरी नाक पर चोट लगी और मेरी इमोशनल हेल्थ भी प्रभावित हुई क्योंकि मैं अपने दोस्तों और परिवार से दूर शहर में थी।’

सिंपल स्टूडेंट लाइफ जीने के बाद बनीं बॉलीवुड हीरोइन

सेलिना जेटली ने ये भी कहा था कि 90 के दशक के अंत में ऊंचे हिमालय पर्वतों के पीछे स्थित केन्द्रीय विद्यालय में वो बेहद सिंपल स्टूडेंट की जिंदगी जीती थीं, सलवार कमीज पहनती थीं, क्लास में सोने वाले तेंदुओं के बारे में बात करती थीं और मन और आंखों में बड़े सपने होते थे, हालांकि कुछ स्कूलों में कई सब्जेक्ट्स के टीचर्स नहीं थे। कभी-कभी वो पेड़ों के नीचे भी पढ़ती थीं, टिफिन शेयर करती थीं, घर लौटते समय जामुन और सेब खाती थीं।

Exit mobile version